थाईलैंड: राजधानी बैंकॉक के प्रसिद्ध फूड मार्केट में ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर सहित 6 लोगों की मौत

- चार की पहचान सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर हुई
- बैंकॉक के Or Tor Kor मार्केट में हुई घटना
- मृतक हमलावर की पहचान जानने में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रसिद्ध फूड मार्केट में आज सोमवार को फायरिंग होने से 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से चार की पहचान सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर हुई है। इस कत्लेआम को अंजाम देने के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। बताया जा रहा है कि जिन चार सिक्योरिटी गार्ड की फायरिंग में जान गई है, वो इसी इसी बाजार में काम करते थे। यह घटना बैंकॉक के Or Tor Kor मार्केट में हुई, जो Chatuchak मार्केट से थोड़ी दूरी पर है।
बैंकॉक के डिप्टी पुलिस चीफ वोरापट सुकथाई ने कहा कि पुलिस इस घटना के पीछे की मंशा की जांच कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये मास शूटिंग का मामला है. या लेकिन यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस शूटिंग का मौजूदा थाईलैंड-कंबोडिया के बीच के सीमा विवाद से कोई कनेक्शन है या नहीं?
हाल फिलहाल पुलिस मृतक हमलावर की पहचान जानने में जुटी है। नेशनल पुलिस चीफ किटरैट ने कहा कि घटना के तुरंत बाद ही जांच के त्वरित आदेश दिए गए। जांच में जुटी पुलिस टीम हमले के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।
Created On :   28 July 2025 4:23 PM IST