पाकिस्तान की आवाम को पड़ रही है भारी बिजली बिलों की मार, अंतरिम प्रधानमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक

पाकिस्तान की आवाम को पड़ रही है भारी बिजली बिलों की मार, अंतरिम प्रधानमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक
बिजली संकट को लेकर अंतरिम प्रधानमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है। वहां की आवाम बिजली के बढ़ते बिलों से परेशान हैं। जिसके लिए रविवार को पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने बिजली के बढ़ते बिलों को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें सभी आधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद अंतरिम प्रधानमंत्री काकड़ ने अगले 48 घंटो के भीतर बढ़े हुए बिजली की कीमतों को कम करने के कड़े निर्देश जारी किए। पाकिस्तान के डॉन अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री काकड़ ने बिजली बिल से जुड़ा ये निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय में आपात बैठक के दौरान लिया है।

बिजली बिलों में हुई वृद्धि से अवाम हताश

पाकिस्तान में चल रहे बिजली बिल के संकट का असर मुल्तान, लाहौर और कराची जैसे शहरों में भी दिखाई दे रहा है। जहां अवाम बिजली के बिलों में आई बढ़ोत्तरी को लेकर शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आपातकालीन बैठक के दौरान प्रधानमंत्री काकड़ ने कहा कि हम देश में चल रहे बिजली संकट की स्थिति को देखते हुए ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहते हैं, जो देश के लिए नुकसानदायक साबित होगा। बिजली के बिलों में आई तेज वृद्धि के मसले को सुलझाने के लिए सरकार कई तरह के फैसले लेगी, जिससे देश का राजकोष किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होगा और उपभोक्ताओं को कई तरह की सुविधाएं मिल पाएगी।

मुफ्त बिजली का मांगा ब्योरा

बिजली बिलों के संदर्भ में पीएमओ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का हवाला देते हुए बताया कि संबंधित विभागों और मंत्रालयों के उन अधिकारियों को मुफ्त में बिजली मिलने पर प्रधानमंत्री ने ब्योरा जमा करने का आदेश दिया है। पीएमओ ने आगे बताया कि अगले दौर की बैठक सोमवार से प्रारंभ होगी।

Created On :   28 Aug 2023 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story