Brazil President-Trump Controversy: ब्राजील के राष्ट्रपति ने ठुकराया ट्रंप का प्रस्ताव, बोले - 'उनकी जगह मैं मोदी और जिनपिंग से बातचीत करना चाहूंगा'

- अमेरिका ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया हुआ
- ट्रंप ने ब्राजीली राष्ट्रपति को दिया था बातचीत का प्रस्ताव
- राष्ट्रपति लूला ने ट्रंप से टैरिफ पर चर्चा से किया इनकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। दरअसल, मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि ब्राजीली राष्ट्रपति जब चाहें मुझसे बात कर सकते हैं। इस पर लूला ने कहा, 'मैं टैरिफ पर बात करने के लिए ट्रम्प को कॉल नहीं करूंगा। इसके बदले पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग जैसे नेताओं से बातचीत करना चाहूंगा।'
ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50% टैरिफ
अमेरिका ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। जिसके विरोध में ब्राजील ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में जाने की बात कही है। लूला ने कहा कि भले ही ट्रंप और उनके बीच कोई बात न हो, लेकिन वे इसी साल नवंबर में ब्राजील की मेजबानी में होने वाले COP-30 क्लाइमेट समिट में शामिल होने के लिए ट्रंप को न्योता जरूर भेजेंगे।
उन्होंने कहा, 'मैं ट्रंप को कॉल नहीं करूंगा, क्योंकि वह बात ही नहीं करना चाहते। मैं शी जिनपिंग को कॉल करूंगा, पीएम मोदी को कॉल करूंगा। पुतिन को नहीं करूंगा, क्योंकि वह अभी यात्रा नहीं कर सकते, लेकिन मैं कई राष्ट्रपतियों से बातचीत करना चाहूंगा।'
इसलिए ब्राजील पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ
ट्रंप ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के चलते लगाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोल्सोनारो के खिलाफ कार्रवाई को विचहंट यानी बदले की कार्रवाई बताया है। उन्होंने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि ब्राजील में फ्री इलेक्शन पर हमला हो रहा है और अमेरिकी लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को कंट्रोल किया जा रहा है। इस वजह से 1 अगस्त 2025 से ब्राजील से अमेरिका आने वाले सभी उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाया जाएगा।
बता दें कि बोल्सोनारो पर साल 2022 के चुनाव हारने के बाद तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है। उनके चुनाव हारने के बाद जनवरी 2023 को देश में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए थे। बोल्सोनारो के समर्थकों ने सड़कें जाम कर दी थीं। करीब 267 सड़कों को प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक कर दिया था।
Created On :   7 Aug 2025 4:56 AM IST