Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर एक बार फिर किया जोरदार हमला, हथियार फैक्ट्री को किया तबाह, आसमान में उठा काले धुएं का गुबार

यूक्रेन ने रूस पर एक बार फिर किया जोरदार हमला, हथियार फैक्ट्री को किया तबाह, आसमान में उठा काले धुएं का गुबार
  • यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन से किया जोरदार हमला
  • आसमान में उठा काले कलर का धुआं
  • हथियार फैक्ट्री को किया तबाह

डिजिटल डेस्क, कीव। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इस दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे पर भारी हमले कर चुके हैं। दोनों देशों ने मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन से हमले किए हैं। इस बीच यूक्रेन ने शनिवार के तड़के यूक्रेन पर हमला किया था। इसके एक दिन पहले यानी शुक्रवार की देर रात भी हमला किया गया था। बताया जा रहा है कि दो दिन यूक्रेन ने ड्रोन से हमला किया है। इसमें स्टावरोपोल इलाके में स्थित एक रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर इक्विपमेंट प्लांट को निशाना बनाया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रूस में किए गए हमले की जानकारी यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) के अधिकारी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि रूस का स्टावरोपोल शहर में बने यूक्रेन की सीमा से करीब 540 किलोमीटर दूर स्थित है, जहां पर सिग्रल प्लांट की दो फैसिलिटीज को निशाना बनाया गया है। इसकी वजह से प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा है।

आसमान में उठ रहा काले धुएं का गुबार

रॉयटर्स ने एसबीयू अधिकारी के हवाले से बताया कि इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक बड़ा धमाका दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से आसमान में घना काला धुआं उठता हुए देखा जा सकता है। अधिकारी ने कहा, “यह प्लांट रूस में रडार, रेडियो नेविगेशन सिस्टम और रिमोट कंट्रोल रेडियो उपकरण जैसे इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के उपकरणों का प्रमुखता से उत्पादन करता है।"

अधिकारी ने कहा, “आज रात लॉन्ग रेंज SBU ड्रोन्स ने स्टावरोपोल रेडियो प्लांट सिग्नल की उत्पादन फेसिलिटी को अपना निशाना बनाया। हमारा हर ऐसा हमला दुश्मन के उत्पादन प्रक्रिया को रोकता है और उसके सैन्य क्षमता को कम करता है और ऐसे हमले लगातार जारी रहेंगे।”

हालांकि, रॉयटर्स ने इन हमलों की पुष्टि नहीं की है। वहीं, रूस की तरफ से अभी तक इन हमलों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। साल 2022 से दोनों देशों के बीच जंग जारी है।

Created On :   26 July 2025 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story