IPL 2018 :दिल्ली ने चेन्नई को 34 रन से हराया

IPL 2018 :दिल्ली ने चेन्नई को 34 रन से हराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 11 के 52वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रन से हरा दिया है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 162 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 163 रनों का टारगेट रखा। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 128 रन ही बना पाई और डेयरडेविल्स ने यह मैच जीत लिया। हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई ने अब तक खेले गए 13 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है, और 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली की टीम ने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में से मात्र 4 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है, बाकी बचे 9 मुकाबलों में उसके हार का सामना करना पड़ा है। 

प्लेइंग इलेवन: 
दिल्ली डेयरडेविल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, आवेश खान, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिछाने, हर्षल पटेल। 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, लुंगी नगीदी, शार्दुल ठाकुर। 

Created On :   18 May 2018 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story