Hair Care Tips: गर्मी में चिपचिपे बालों से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये कमाल की टिप्स, बाल दिखेंगे हेल्दी और चमकदार

- गर्मियों में बाल हो जाते हैं चिपचिपे
- डैंड्रफ की बढ़ती है समस्या
- बालों का रखें खास ध्यान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में पिंपल्स के अलावा चिपचिपे बाल से भी कई लोग परेशान रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जितने चिपचिपे बाल होंगे डैंड्रफ की परेशानी भी उतनी ही ज्यादा झेलनी पड़ेगी। कई लोग डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए यूट्यूब वीडियोज देख कर अपने बालों पर उपाय ट्राई करते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार वो उपाय कारगर साबित हों। चिंता मत करिए क्योंकि हम आपके लिए कुछ कमाल की टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप चिपचिपे बालों और डैंड्रफ से जल्द निजात पा सकेंगे। तो चलिए उन टिप्स पर एक नजर डालते हैं।
अच्छे से धोएं बाल
कई लोग 10-10 दिन बाल नहीं धोते। ऐसे में बालों का चिपचिपा होना लाजमी है। इसलिए गर्मियों में 2 से 3 दिनों में हेयर वॉश जरूर करें।
तेल लगा कर बाहर न जाएं
अगर आप गर्मियों में तेल लगा कर बाहर जाते हैं तो इससे और ज्यादा गर्मी लगेगी और बाल चिपचिपे होंगे। इतना ही नहीं बल्कि धूल-मिट्टी भी चिपकेगी। अगर आपको तेल लगाना ही है तो नहाने से 1 घंटा पहले लगाएं।
हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
गर्मी में बालों के लिए एलोवेरा का हेयर मास्क बेस्ट होता है। इसे बनाने के लिए एलोवेरा में विटामिन ई की कैप्सूल डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को 30 मिनट तक स्कैल्प पर लगा रहने दें और फिर शैंपू की मदद से धो लें। इससे आपके बाल काफी हेल्दी और चमकदार दिखेंगे।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   12 May 2025 6:46 PM IST