Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद Delhi की सुरक्षा की गई कड़ी, नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा- भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस मौजूद

- दिल्ली की सुरक्षा की गई कड़ी
- डीसीपी देवेश कुमार महला का आया बयान
- कहा- भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजधानी दिल्ली की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस बीच पूरे मामले को लेकर नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा, "अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी और क्षेत्र पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से, हम अधिक भीड़-भाड़ वाले समय में पैदल गश्त करते हैं। इसका उद्देश्य क्षेत्र पर नियंत्रण के साथ-साथ यह देखना भी है कि कोई अवैध गतिविधि और असामाजिक तत्व तो नहीं है।
नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा- यह आतंकवाद विरोधी दृष्टिकोण से भी किया जाता है। हम इन स्थानों पर BDS (बम निरोधक दस्ता) या BDDS (बम डिटेक्शन और डिस्पोजल दस्ता) दस्ते द्वारा यादृच्छिक जांच भी करते हैं। हम लोगों से मिलते हैं और नुक्कड़ बैठकें भी करते हैं।
बता दें कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसके चलते 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हो गए थे। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रही है। साथ ही, देश में आतंकी हमले सरकार और प्रशासन टीम अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Created On :   1 May 2025 11:23 PM IST