फ्रॉड लेनदेन: सीबीआई ने धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़े दो मामलों में अनिल अंबानी के खिलाफ दायर किए आरोपपत्र

- अनिल अंबानी एडीए समूह के अध्यक्ष थे
- RCFL ,RHFL की होल्डिंग कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के निदेशक भी अनिल अंबानी
- यस बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राणा कपूर और उनके परिवार के साथ हुआ फ्रॉड लेनदेन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अनिल अंबानी की समूह कंपनियों, RCFL और RHFL, और यस बैंक तथा यस बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर और बेटियों राधा कपूर व रोशनी कपूर के स्वामित्व वाली कंपनियों के बीच कथित फर्जी लेन-देन वाले लेनदेन से जुड़े दो मामलों में आरोपपत्र दायर किए हैं। अनिल अंबानी एडीए समूह के अध्यक्ष थे। वह RCFL और RHFL की होल्डिंग कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के निदेशक भी थे।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अनिल अंबानी की समूह कंपनियों, RCFL और RHFL, और यस बैंक तथा यस बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राणा कपूर की पत्नी श्रीमती बिंदु कपूर और बेटियों राधा कपूर व रोशनी कपूर के स्वामित्व वाली कंपनियों के बीच धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़े दो मामलों… pic.twitter.com/lahx6AWfch
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025
जांच एजेंसी सीबीआई ने जिन दो मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए है। उनमें एक आरोपपत्र अनिल अंबानी समूह की कंपनियों आरसीएफएल व आरएचएफएल और दूसरा यस बैंक व राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर और बेटियां राधा कपूर व रोशनी कपूर के स्वामित्व वाली कंपनियों के बीच फर्जी लेन-देन से संबंधित है।
सीबीआई ने 2022 में यस बैंक के चीफ सतर्कता अधिकारी की ओर से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर राणा कपूर, आरसीएफएल, आरएचएफएल और अन्य के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज किए थे। जांच में सामने आया कि वर्ष 2017 में यस बैंक ने आरसीएफएल में करीब 2045 करोड़ रुपये और आरएचएफएल में करीब 2965 करोड़ रुपये गैर-परिवर्तनीय शेयर (नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर) और वाणिज्यिक ऋण (कमर्शियल डेट) के रूप में निवेश किए थे।
राणा कपूर ने अंबानी की कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी उसमें निवेश किया गया, जबकि कंपनी उस समय केयर रेटिंग्स ने एडीए ग्रुप की वित्तीय स्थिति निगरानी में थी। बाजार में उसकी साख गिर रही थी। यस बैंक ने सार्वजनिक धन की सुनियोजित हेराफेरी की।
इस कथित फर्जी लेनदेन से यस बैंक को करीब 2796.77 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ और आरसीएफएल, आरएचएफएल, एडीए ग्रुप की अन्य कंपनियों और राणा कपूर के परिवार की कंपनियों को अवैध रूप से लाभ पहुंचा।
Created On :   19 Sept 2025 10:45 AM IST