All-Party Delegation: विदेश में पाकिस्तान का मुखौटा उतारने के लिए भारत तैयार, पहला डेलिगेशन आज होगा रवाना, कौन-कौन है शामिल? जानें

विदेश में पाकिस्तान का मुखौटा उतारने के लिए भारत तैयार, पहला डेलिगेशन आज होगा रवाना, कौन-कौन है शामिल? जानें
  • पाकिस्तान का सच आएगा दुनिया के सामने
  • पहला डेलिगेशन आज होगा रवाना
  • अमेरिका से यूरोप तक, 32 देशों में खुलेगी पाक की पोल

नवडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के काली नापाक हरकतों को दुनिया के सामने लाने के लिए भारत बिलकुल तैयार है। बुधवार (21 मई) को 7 में से पहला डेलिगेशन विदेश के लिए रवाना होंगें ताकि पड़ोसी मुल्क के मुखौटे के पीछे का चेहरा उजागर कर सकें। दुश्मन देश में पल रहे आतंकवाद का पर्दाफाश करने के लिए 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। इनमें अलग-अलग पार्टी के 51 नेता और 85 राजदूत शामिल हैं। इस सभी को 32 देशों में भेजा जाएगा। इन्हीं में से 2 डेलिगेशन आज रवाना होगा।

यह भी पढ़े -'भारतीय सेना का सम्मान नहीं करती बीजेपी..', विजय शाह विवादित बयान मामले में बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सरकार से की मंत्री के इस्तीफे की मांग

कौन करेगा पहले डेलिगेशन का नेतृत्व?

जेडीयू के संजय झा पहले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इसमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, बीजेपी सांसद बृजलाल, सीपीआई सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास, बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ, बीजेपी सांसद हेमांग जोशी और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैंं। इसके अलावा राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, सिंगापुर और साउथ कोरिया जाएंगे।

दूसरा प्रतिनिधिमंडल

पड़ोसी मुल्क की हकीकत सामने लाने के लिए दूसरा प्रतिनिधिमंडल गुरुवार (22 मई) को रवाना होगा। इसका नेतृत्व शिवसेना के सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं।

और कौन शामिल?

ऑल पार्टी डेलीगेशन में कांग्रेस से शशि थरूर, बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, जेडीयू से संजय कुमार झा, बीजेपी से बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी वरुणानिधि, एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांद एकनाथ शिंदे के नाम हैं। भारत का डेलीगेशन पाकिस्तान के झूठों का पर्दाफाश करेगा और तो और ये भी बताएगा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को जगह दे रखी है। बता दें, ऑपरेशन सिंदूर को भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए लॉन्च किया था। जो कि सक्सेसफुल भी रहा था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के करीब 9 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूत कर दिए गए थे।

Created On :   21 May 2025 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story