ओवैसी की मांग: 'अनाप शनाप बोलने वाली महिला को करें गिरफ्तार', AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अखिर क्यों भड़के?

- ओवैसी वीडियो क्रिएटर पर भड़के
- धर्म के अपमान का लगाया आरोप
- सरकार से की गिरफ्तारी की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेश सिंदूर की सफलता के बाद से AIMIM (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) चीफ लगातार पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ खूब बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच वह एक वीडियो क्रिएटर शर्मिष्ठा पर भी भड़क उठे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और गिरफ्तारी की मांग की है। अब सवाल यह है कि आखिर एआईएमआईएम चीफ इतना आगबबूला क्यों हो उठे? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि शर्मिष्ठा नामक क्रिएटर ने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
सख्त एक्शन की मांग
ओवैसी ने महाराष्ट्र सरकार के सामने मांग रखी है। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र की सरकार से ये कहना चाहता हूं कि एक मोहतरमा हैं। वह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिए अनाप शनाप बक रही हैं। बाद में जब वारिस पठान और लोगों ने शिकायत की तो कहा मुझे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से किसी ने गाली दी तो वीडियो बना दिया। मैं महाराष्ट्र की सरकार से कहना चाहूंगा कि उन पर एक्शन लिया जाना चाहिए। गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।
विजय शाह ने दिया था कर्नल सोफिया पर विवादित वयान
मध्यप्रदेश के महू में एक रैली को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "जिन लोगो ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमनें उन्हीं कटे फटे लोगों को उनकी एक बहन को भेजकर ऐसी तैसी करवा दी।" इसके बाद विजय शाह ने कहा था, "उन्होंने (आतंकियों ने) हमारे हिंदुओं को कपड़े उतार-उतार कर मारा और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा। मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उन्होंने उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, अब तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।
Created On :   20 May 2025 9:06 AM IST