Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, वोटर अधिकारियों, इलेक्शन कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी का किया ऐलान

बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, वोटर अधिकारियों, इलेक्शन कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी का किया ऐलान
  • बिहार में चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला
  • इलेक्शन कर्मियों के लिए खास ऐलान
  • इलेक्शन से जुड़े कर्मियों के मानदेय में इजाफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 के आखिर में बिहार में चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले ही इलेक्शन कमीशन ने बड़ा फैसला लिया है। इलेक्शन कमीशन ने शुक्रवार (8 अगस्त) को बताया है कि, चुनाव अधिकारियों, इलेक्शन कर्मियों और पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। इनमें से पीठासीन अधिकारी का मानदेय बढ़ा है। उनको पहले हर दिन 350 रुपए मिलते थे लेकिन अब हर रोज 500 रुपए मिला करेंगे।

निर्वाचन आयोग ने क्या बताया?

निर्वाचन आयोग ने घोषणा करते हुए बताया है कि, पीठासीन अधिकारियों, वोटर अधिकारी, इलेक्शन कर्मियों, माइक्रो ऑब्जर्वरों के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के रेम्यूनरेशन में बढ़ोतरी हुई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सीएपीएफ कर्मिक, सेक्टर अधिकारी के मानदेय में भी बढ़ोतरी आई है। इसके अलावा चुनाव में जितने भी कर्मी अपना योगदान देते हैं उन सभी के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है।

किसका कितना मानदेय बढ़ाया गया?

चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि, पहले पीठासीन अधिकारियों को 350 रुपए प्रतिदिन मिलते थे लेकिन अब उनको 500 रुपए प्रतिदिन मिला करेंगे। वहीं, पॉलिंग ऑफिसर को पहले 250 रुपए मिलते थे लेकिन अब 400 रुपए मिला करेंगे। काउंटिंग असिस्टेंट को 250 रुपए मिलते थे और अब 450 रुपए मिला करेंगे। चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को पहले रोजाना 200 रुपए मिलते थे लेकिन अब 1000 रुपए एक साथ मिला करेंगे।

Created On :   8 Aug 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story