Assam Road Accident: असम के गोलाघाट जिले में बस और ट्रक की हुई भिडंत, पिकनिक मनाने जा रहे 14 लोगों की मौत

असम के गोलाघाट जिले में बस और ट्रक की हुई भिडंत, पिकनिक मनाने जा रहे 14 लोगों की मौत
  • गोलाघाट में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर
  • पिकनिक मानाने जा रहे 14 लोगों की हुई मौत
  • सड़क हादसे में 27 लोग गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क, गोलाघाट। असम के गोलाघाट जिले में बस और ट्रक के आपस में टकराने की वजह से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से कई लोगों की हालत बहुत गंभीर है। जिसकी वजह से हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। घायलों का इलाज फिलहाल जोरहाट मेडिकल कॉलेज चल रहा है।

पिकनिक मनाने जा रहे थे लोग

जानकारी के अनुसार, यह हादसा गोलाघाट जिले के देरगांव के करीब बालीजन गांव में हुआ है। यह दुर्घटना सुबह 5 बजे हुई। जब मार्घेरिटा से आ रहे कोयले से भरी हुई ट्रक और बस आपस में टकरा गए। हादसे के वक्त बस में 45 लोग सवार थे। बस में सवार सभी लोग सुबह तीन बजे अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुए थे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस भीषण हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि बस में सवार सभी लोग तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर पिकनिक मानने के लिए जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में इस भीषण हादसे का शिकार हो गए। हादसे में अब तक 14 लोगों की जान गई है, जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Created On :   3 Jan 2024 5:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story