एडीजीपी सुसाइड केस: चंडीगढ़ पुलिस ने डीजीपी समेत 13 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आईएएस पत्नी ने त्वरित कार्रवाई को लेकर सीएम को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में आईएएस पत्नी की शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर समेत 13 अधिकारियों और पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि पत्नी ने बाद में एफआईआर में अधिकारियों के नाम नामजद की बजाय संदिग्ध सूची में रखने के लिए अलग से पत्र लिखा है। आपको बता दें एडीजीपी ने अपने सुसाइड नोट में इन सभी अफसरों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा है कि एफआईआर चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाने में दर्ज की गई है। वाई. पूरन कुमार की गिनती हरियाणा पुलिस के साफ छवि , सख्त और मेहनती अफसरों में होती है।
वाई. पूरन कुमार की पत्नी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार भी खुलकर सामने आ गई है, उन्होंने थाने में औपचारिक शिकायत के साथ साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी पत्र भेजकर त्वरित कार्रवाई करने के साथ साथ आरोपी अधिकारियों को निलंबति करने और गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उन्होने सीएम से परिवार की सुरक्षा की मांग की है। आपको बता दें आईपीएस परिवार ने कार्रवाई ना होने पर और बिना अनुमति के पोस्टपार्टम ना करने को कहा है। शव अभी भी शवगृह में रखा है। आज चौथा दिन है।
हरियाणा कैडर के 2001-बैच के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में जिन 13 अधिकारियों के नाम लिखे, उनमें 9 आईपीएस और 2 आईएएस अधिकारी शामिल हैं। एडीजीपी ने साफ-साफ लिखा मेरे खिलाफ जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और साजिश रची गई। एडीजीपी ने अपने नोट में ये भी लिखा जब न्याय की उम्मीद खत्म हो गई, तब मैंने ये कदम उठाया।
एडीजीपी के सुसाइड नोट में जो नाम लिखे है , उनमें
शत्रुजीत कपूर (आईपीएस, डीजीपी हरियाणा)
संजय कुमार (एडीजीपी, 1997 बैच)
पंकज नैन (आईजीपी, 2007 बैच)
कला रामचंद्रन (आईपीएस, 1994 बैच)
संदीप खिरवार (आईपीएस, 1995 बैच)
सिबाश कविराज (आईपीएस, 1999 बैच)
मनोज यादव (पूर्व डीजीपी, आईपीएस 1998 बैच)
पी.के. अग्रवाल (पूर्व डीजीपी, आईपीएस 1988 बैच)
टी.वी.एस.एन. प्रसाद (आईएएस, 1988 बैच)
राजीव अरोड़ा (आईएएस,पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार)
अमिताभ ढिल्लों (एडीजीपी)
Created On :   10 Oct 2025 2:55 PM IST