दिल्ली: दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी कई सुरक्षा एजेंसी

- धमकी भरे ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
- हाईकोर्ट में गहन तलाशी अभियान शुरू
- दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा एजेंसियां बारीकी से जांच करने में जुटी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिए मिली। यह ईमेल हाईकोर्ट की आधिकारिक मेल आईडी पर भेजा गया था। धमकी में पाकिस्तान और तुर्की का जिक्र किया गया है। धमकी के बाद दोनों उच्च न्यायालय के परिसर को खाली करा दिया गया है। पुलिस ने धमकी भरे मेल की जांच शुरू कर दी है और मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली हाईकोर्ट को बम की धमकी वाला एक मेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं और कोर्ट को खाली करा दिया गया है।
#WATCH दिल्ली | दिल्ली हाईकोर्ट को बम की धमकी वाला एक मेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं और कोर्ट को खाली करा दिया गया है। pic.twitter.com/6vt6vW5vEg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2025
आपको बता दें दिल्ली हाईकोर्ट को मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट परिसर में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हाईकोर्ट परिसर की बारीकी से जांच कर रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जिससे कई कोर्ट रूम्स में चल रही सुनवाई को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। आपको बता दें इससे पहले भी कई बार दिल्ली-NCR के कई स्कूलों और कॉलेजों को बम की झूठी धमकियां मिली हुई थी।
Created On :   12 Sept 2025 1:02 PM IST