मौसम अपडेट: दिल्ली समेत देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- देशभर में झमाझम बरस रहे बादल
- दिल्ली से लेकर उत्तराखंड की पहाड़ियों तक हो रही बारिश
- जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। दिल्ली में हल्की बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से आराम मिला है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी बरसात लोगों के लिए एक परेशानी का कारण बना हुआ है। पहाड़ी राज्यों में लगातार लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून तेज है। यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज भी भारी बारिश का ्लर्ट जारी किया गया है।
यूपी-बिहार में कैसा रहने वाला है मौसम?
यूपी-बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। दोनों ही राज्यों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। इसके अलावा, कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है।
दिल्ली में हल्की बारिश का दौर जारी
दिल्ली की बात करें तो, यहां पर हल्की बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
कहां पर हो सकती है भारी बारिश?
देशभर में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 अगस्त को छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र के अलावा अन्य कई राज्यों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। साथ ही लैंडस्लाइड जैसे प्राकृतिक आपदा भी लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है।
Created On :   28 Aug 2025 12:56 PM IST