All-Party Delegation: PAK की पोल खोलने के लिए पहला डेलिगेशन दिल्ली से रवाना, जानें किन-किन देशों का करेंगे दौरा?

PAK की पोल खोलने के लिए पहला डेलिगेशन दिल्ली से रवाना, जानें किन-किन देशों का करेंगे दौरा?
  • दुनिया के सामने आएगी पाक की असलियत
  • पहला डेनिगेशन दिल्ली से रवाना
  • जेडीयू के संजय झा कर रहे नेतृत्व

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत ने 7 प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। इन 7 में से पहला डेलिगेशन भारत से रवाना हो गया है। जेडीयू के संजय झा पहले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इसमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, बीजेपी सांसद बृजलाल, सीपीआई सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास, बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ, बीजेपी सांसद हेमांग जोशी और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैंं।

बनर्जी-जोशी एयरपोर्ट से रवाना

एआईटीसी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी और भाजपा सांसद डॉ. हेमंग जोशी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए।

पहला डेलिगेशन इनदेशों का करेगा दौरा

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य और JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में 7 प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं। हमारा प्रतिनिधिमंडल आज रवाना हो रहा है। हम लोग जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर जा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य यह बताना है कि दशकों से हमारा देश आतंकवाद झेल रहा है, सिर्फ और सिर्फ एक ही देश से यह आतंकवाद आता है। समय के साथ यह साबित हो गया है। उस देश को आर्मी चलाती है और वही (आतंकवाद को)प्रायोजित करता है। यही बात जाकर हम बताएंगे और दूसरी बात प्रधानमंत्री का 'न्यू नॉर्मल' का नारा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना और एयरफोर्स ने दिखाया कि हम आतंकवादी गतिविधियों को अंदर जाकर हिट करेंगे और यही 'न्यू नॉर्मल' है।

यह भी पढ़े -'भारतीय सेना का सम्मान नहीं करती बीजेपी..', विजय शाह विवादित बयान मामले में बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सरकार से की मंत्री के इस्तीफे की मांग

'भारतीयों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं'

पहले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों की सदस्य और भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि देश की एक नागरिक के तौर पर मैं कह सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा करीब 33 देशों में 7 प्रतिनिधिमंडल भेजना एक बहुत ही सोची-समझी कवायद है और इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीमापार आतंकवाद पर भारत के रुख से अवगत कराना है। इसका उद्देश्य दुनिया के अलग-अलग देशों को यह बताना है कि जहां तक ​​आतंकवाद का सवाल है, राजनीतिक दलों से इतर हम सब एक हैं और 140 करोड़ भारतीयों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

Created On :   21 May 2025 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story