भारत की आतंक पर एयर स्ट्राइक: हर कदम पर पाकिस्तान का साथ देने वाले चीन के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के प्रति बदले सुर

- ऑपरेशन सिंदूर से टूटी आतंक की कमर
- भारत के प्रति चीन का बदला रवैया
- शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए तनाव को कम करना जरूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक से पड़ोसी मुल्क घबरा गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर कदम पर पाकिस्तान का साथ देना वाले ड्रैगन के भारत के प्रति सुर बदले गए है। आपको बता दें पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास और तनाव के बीच चीन लगातार पाकिस्तान को समर्थन दे रहा था. लेकिन भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन ने अपना रवैया बदला है। आपको बता दें भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा। भारतीय सेना ने आतंक की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी।
भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक हुई। 9 आतंकी ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद शामिल है। बहावलपुर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और मुदिरके में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए तनाव को कम से कम करने पर फोकस करना होगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने से तनाव को कम करने में निर्णायक भूमिका निभाई जा सकती है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान हमेशा एक-दूसरे के पड़ोसी रहेंगे. ये दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं। चीन हर प्रारूप में आतंकवाद का विरोध करते हैं। लेकिन हम दोनों पक्षों को क्षेत्र में स्थिरता के लिए शांति बनाए रखने और किसी भी तरह के उकसावे की कार्रवाई से दूर रहने का आग्रह करते हैं. हालांकि, चीन ने यह भी कहा कि हम भारत की सैन्य कार्रवाई पर खेद जताते हैं।
Created On :   8 May 2025 10:12 AM IST