IND-PAK Ceasefire: युद्धविराम के बाद PM मोदी ने बुलाई हाइलेवल मीटिंग, विदेश और रक्षा मंत्री समेत तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने लिया हिस्सा

युद्धविराम के बाद PM मोदी ने बुलाई हाइलेवल मीटिंग, विदेश और रक्षा मंत्री समेत तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने लिया हिस्सा
  • युद्धविराम के बाद PM मोदी ने बुलाई हाइलेवल मीटिंग
  • विदेश और रक्षा मंत्री समेत तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने लिया हिस्सा
  • NSA अजीत डोभाल और अनिल चौहान भी थे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से जारी तनाव के बाद आखिरकार युद्धविराम का ऐलान हो गया। दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाइलेवल मीटिंग बुलाई। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

बता दें, पीएम मोदी के इस बैठक के पहले भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने शनिवार शाम पांच बजे से सीजफायर यानी जमीन, हवा और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है। मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 3.35 बजे भारत के डीजीएमओ को फोन किया था।

विदेश सचिव का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस ट्वीटर पोस्ट के कुछ समय बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान "पूर्ण और तत्काल" युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।

बताते चलें, बीते 22 अप्रैल को जम्मू के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया था। वहीं, इसके लगभग 15 दिनों के बाद भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमलों का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकि ठिकानों को निशाना बनाया और तबाह कर दिया था। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों पर लगातार हमले करने शुरु कर दिए थे। हालांकि, भारत ने अपने एस-400 डिफेंस सिस्टम की मदद से इन पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर दिया था।

Created On :   10 May 2025 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story