IND-PAK तनाव: खत्म हुई PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, वर्तमान और पूर्व सैन्य अफसरों से की मुलाकात, 1 घंटे 50 मिनट लंबी चली बैठक

खत्म हुई PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग, वर्तमान और पूर्व सैन्य अफसरों से की मुलाकात, 1 घंटे 50 मिनट लंबी चली बैठक
  • खत्म हुई PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग
  • वर्तमान और पूर्व सैन्य अफसरों से की मुलाकात
  • 1 घंटे 50 मिनट लंबी चली बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। जारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम तीनों सेना (थल, जल, और वायु) के मौजूदा और पूर्व अध्यक्षों के साथ अहम बैठक की। ये बैठक दिल्ली स्थित पीएम आवास पर आयोजित की गई थी। पीएम आवास पर हुए इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और जारी गतिविधियों को लेकर की गई थी। पीएम आवास पर शुक्रवार को हुई ये बैठक लगभग 1 घंटे और 50 मिनट तक चली थी। सैन्य अफसरों के अलावा इस बैठक में एनएसए अजित डोवाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद थे।

पीएम आवास में शुक्रवार को तकरीबन 1 घंटे चले इस बैठक में देश की मौजूद हालात के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा पीएम मोदी ने इन अधिकारीयों से देश की रक्षा नीति को अधिक मजबूत बनाने के लिए भी सुझाव लिए। बता दें, इस बैठक में पूर्व सेना प्रमुख, पूर्व वायुसेना प्रमुख और पूर्व नौसेना प्रमुख भी मौजूद थे।

बता दें, ये बैठक उस समय हुई जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपनी चरम सीमा पर है। तकरीबन कुछ घंटे पहले ही जम्मू, सांबा (जम्मू-कश्मीर), पठानकोट और फिरोजपुर (पंजाब) और जैसलमेर (राजस्थान) में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे। हालांकि, इन सभी को भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने रोककर नष्ट कर दिया।

बताते चलें, ये पाकिस्तान का पिछले कुछ दिनों में दूसरा ड्रोन हमला था। इससे पहले पड़ोसी देश ने भारत के कई हिस्सों पर गुरुवार रात कई मिसाइलें दागी थी। हालांकि, पाकिस्तान के भारत के इन इलाकों को ध्वस्त करने के इरादे पर सेना की एस 400 डिफेंस सिस्टम ने पानी फेर दिया। वहीं, इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई इलाकों पर जमकर हमला किया था।

Created On :   9 May 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story