IND-PAK तनाव: भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किसी भी आतंकी हमले को माना जाएगा 'एक्ट ऑफ वॉर'

भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किसी भी आतंकी हमले को माना जाएगा एक्ट ऑफ वॉर
  • भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन
  • भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला
  • किसी भी आतंकी हमले को एक्ट ऑफ वॉर किया घोषित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव जारी है। दोनों ही देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसी बीच भारत सरकार की तरफ से बयान सामने आया है। भारत का कहना है कि, किसी भी तरह के आतंकी हमले को 'एक्ट ऑफ वॉर' माना जाएगा। उसके अनुसार ही आतंक फैलाने वाले दुश्मन देश को युद्ध की तरह ही जवाब दिया जाएगा।

यह भी पढ़े -जैकी भगनानी ने फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दी सफाई, बताया प्रोजेक्ट से जुड़े हैं या नहीं

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से जानकारी साझा की। जिसके मुताबिक जम्मू कश्मीर और पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। सांबा में पाकिस्तान से दागे गए ड्रोन को भारतीय सेना ने नष्ट किया था। इलाके में पूरा ब्लैकआउट कर दिया गया था। जम्मू के उधमपुर में भी फुल ब्लैकआउट किया गया। साथ ही सायरन बजाया गया था। इसके अलावा श्रीनगर के एक मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से अपने घरों की लाइटें बंद करने की अपील की गई।

भारत ने लिया बदला

ऑपरेशन सिंदूर भारत ने 22 अप्रैल का बदला 7 मई को ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इनमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेड मसूद अजर के दर्जनों परिवार वाले भी शामिल हैं।

सेना की तरफ से हमले जारी

भारतीय सेना पाकिस्तान की सेना के सभी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में नष्ट करने का वीडियो भी शेयर किया है। सेना ने जानकारी दी कि उन्होंने पड़ोसी मुल्क के 50 से भी ज्यादा ड्रोन्स को नष्ट कर दिया है।

आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कह चुके हैं कि, भारत अब आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर कोई भी देश या संगठन हमारे नागरिकों पर हमला करेगा तो इसको हम युद्ध की तरह ही लेंगे। साथ ही उसका जवाब भी सैन्य कार्रवाई के जरिए ही देंगे।

Created On :   10 May 2025 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story