पहलगाम आतंकी हमला: क्या भारत के साथ युद्ध लड़ने से पीछे हट रहा पाक? पाकिस्तान के पूर्व NSA के बयान ने चौंकाया

क्या भारत के साथ युद्ध लड़ने से पीछे हट रहा पाक?  पाकिस्तान के पूर्व NSA के बयान ने चौंकाया
  • पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बवाल
  • भारत और पाक के बीच जारी तनाव
  • पाकिस्तान के पूर्व एनएसए के सामने आया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस हमले की पीछे भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की साजिश बताई है। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, इन आरोपों को मानने से पाकिस्तान साफ मुकर रहा है।

मोईद यूसुफ ने जताई चिंता

भारत के संभावित जवाबी हमले के बाद से ही पाकिस्तान परमाणु बम की गीदड़भभकियां दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ का चिंताजनक बयान सामने आया है। उन्होंने युद्ध की संभावना से मुकरने के बजाए सतर्क रहने की बात कही है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार में मोईद यूसुफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। उन्हें दक्षिण एशिया और सुरक्षा नीति के रूप में भी जाना जाता है। वह अमेरिका और पाकिस्तान में उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। मोईद यूसुफ ने संकट प्रबंधन और परमाणु वातावरण में युद्ध संभावनाओं पर कई पुस्तकें लिखी हैं। साल 2018 में प्रकाशित पुस्तक "Broking Peace in Nuclear Environments: U.S. Crisis Management in South Asia" को विशेषज्ञों ने दक्षिण एशियाई सुरक्षा चिंताओं को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण किताब मानते हैं।

युद्ध की संभावना पर कही ये बात

अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में यूसुफ ने कहा कि भारत-पाकिस्तान संकट के समय बाहर निकलने के लिए दूसरे पर निर्भर रहते हैं। ये सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने ऐतिहासिक रूप से तीसरे पक्ष खासकर अमेरिका पर निर्भर रहकर संकट से बाहर निकलने की रणनीति अपनाई है। लेकिन इस बार अमेरिका ने निष्क्रिय रुख अपनाया है।" पूर्व NSA ने यह भी कहा कि भारत ने वही पुरानी रणनीति अपनाई, लेकिन अमेरिका, जो हमेशा एक संतुलन बनाने की भूमिका निभाता रहा है इस बार सामने नहीं आया, जिससे भारत की कूटनीतिक स्थिति कमजोर हुई है।

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका पर यूसुफ ने कहा कि मैं नहीं मानता कि अभी कोई बड़ा युद्ध होगा, लेकिन पाकिस्तान को हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। युद्ध की शुरुआत अकसर गलतफहमी से होती है और जब संबंध इतने तनावपूर्ण हों तो एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी घटना को जन्म दे सकती है। उन्होंने चेताया कि भारत की ओर से कोई भी सैन्य कार्रवाई भले ही इस समय आसन्न न हो, लेकिन अतीत की तरह यह अचानक भी हो सकती है और पाकिस्तान को सावधानी, रणनीति और सतर्कता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

पूर्व NSA के मुताबिक वर्तमान संकट में सबसे खतरनाक पहलू है अमेरिका और अन्य वैश्विक शक्तियों की निष्क्रियता। ट्रंप के पुराने बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका ने यह संदेश दिया है कि भारत-पाक को अपने विवाद खुद सुलझाने चाहिए।

Created On :   4 May 2025 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story