Jammu Kashmir Encounter: बांदीपोरा में घुसपैठ की कोशिशों पर फिरा पानी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

बांदीपोरा में घुसपैठ की कोशिशों पर फिरा पानी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
  • सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
  • बांदीपोर में 2 आतंकी ढेर
  • भारतीय सेना ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के इरादों पर पानी फेर दिया है। बांदीपोरा में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास कुछ आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। सेना ने गुरुवार (28 अगस्त) को बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। सेना ने बताया कि इंडियन आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देख गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायर किया। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि सेना की ओर से कर दी गई है। बस इतना ही नहीं बल्कि सेना ने यह भी बताया कि अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है।

संयुक्त अभियान जारी

सेना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीयसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। ऑपरेशन अभी जारी है।

यह भी पढ़े -'AAP बीजेपी की रेडों से डरने वाली नहीं', सौरभ भारद्वाज के घर पर पड़ी ईडी की छापेमारी पर केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

Created On :   28 Aug 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story