Rahul Gandhi vote theft allegation: राहुल गांधी के गुजरात मॉडल को वोट चोरी का मॉडल बताने पर गरमाई सियासत, बीजेपी बोली - 'अपनी नाकामियों को छिपा रहा विपक्ष'

- राहुल गांधी ने लगाया मुजफ्फरपुर में फिर लगाया वोट चोरी का आरोप
- बीजेपी ने किया तीखा पलटवार
- रोहन गुप्ता ने लगाया नाकामियों को छिपाने का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल गांधी के गुजरात मॉडल को वोट चोरी मॉडल बताने पर सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे लेकर राहुल पर तीखा पलटवार किया है। पार्टी नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि विपक्षी दल वोट चोरी का आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे देश देख रहा है।
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। 2014 में गुजरात में भाजपा की सरकार थी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। जनता कांग्रेस पार्टी के नैरेटिव से विमुख हो रही है। जब तक आप वह नहीं समझेंगे, आपको हर राज्य की हर वोट चोरी ही लगेगी। जनता जानती है कांग्रेस का एजेंडा देशहित में नहीं है। ऐसे में जनता आपको वोट क्यों देगी? कोई कारण तो बताएं। आप वोट चोरी की बात करते रहें, जनता का विश्वास जीतने का काम भाजपा और पीएम मोदी करते रहेंगे।
उन्होंने कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के शामिल होने पर कहा कि पहले स्टालिन को बिहार में जाकर दो चीजों के लिए माफी मांगनी होगी। उन्होंने बिहार के लोगों का अपमान किया था, देश की जनता जानती है, इसलिए वोट चोरी के आरोप लगाते हैं। उनको समझाना पड़ेगा कि इस प्रकार के बयान के बाद अगर स्टालिन वहां जा रहे हैं तो बिहार की जनता माफ नहीं करेगी। दूसरी बात, उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने सनातन का अपमान किया था। आज तक कांग्रेस पार्टी ने उसकी माफी नहीं मांगी। स्टालिन बिहार की जनता से उसके लिए माफी मांगेंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना और प्राचीन है। कहीं ना कहीं हमारे देश में पहले जो भी सरकारें रहीं, उन्होंने सनातन के इतिहास को दबाने का काम किया। अब सनातन मजबूती से विश्व में आगे आ रहा है, तब सनातन का प्राचीन इतिहास हर भारतीय को जानना जरूरी है।
Created On :   28 Aug 2025 2:24 AM IST