Jyoti Malhotra Arrested: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस में सामने आई नई जानकारी, जगन्नाथ मंदिर सहित इन जगहों का किया था दौरा

- ज्योति मल्होत्रा मामले में नया अपडेट
- सीआईडी क्राइम ब्रांच ने दी अहम जानकारी
- कहा- जगन्नाथ मंदिर का दिया था दौरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा से अरेस्ट किया है। पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी जां एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच IGP CID क्राइम ब्रांच, सार्थक सारंगी ने सोमवार (19 मई) को अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ज्योति ने किन-किन जगहों का दौरा किया था। दौरे वाली जगहों में जगन्नाथ मंदिर, चिल्का और कोणार्क का नाम शामिल है।
सीआईडी क्राइम ब्रांच की अहम जानकारी
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिन्हें पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके बीच किसी भी संबंध पर IGP CID क्राइम ब्रांच, सार्थक सारंगी ने कहा कि हमें अभी जानकारी मिली है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और इंस्टाग्राम पर इसके बारे में एक वीडियो पोस्ट किया। वह चिल्का और कोणार्क भी गईं। वह ओडिशा के एक यूट्यूबर के संपर्क में थीं। हम सभी तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। हम ज्योति मल्होत्रा के संबंध में हरियाणा में अपने समकक्षों के संपर्क में हैं।
प्रियंका सेनापति से पूछताछ जारी
पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से जांच एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है। दरअसल, साल 2024 में ज्योति मल्होत्रा पुरी गई थी जहां वह प्रियंका से मिली। प्रयिंका से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या ज्योति की गतिविधियों के बारे में उनको पहले से कोई जानकारी थी या नहीं?
पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई का दौर जारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई को लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से 10 जासूसों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है।
Created On :   19 May 2025 5:56 PM IST