Jyoti Malhotra Arrested: 'मुझसे कहा था दिल्ली जा रही हूं', जासूसी के आरोप में हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, अब पिता का सामने आया रिएक्शन

- ज्योति के पिता की प्रतिक्रिया
- कहा- मुझे कुछ नहीं बताया
- देशद्रोह का लगा आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस पर यूट्यूबर के पिता हरीश मल्होत्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सोमवार (19 मई) को बताया कि ज्योति ने उनसे कहा कि वह दिल्ली जा रही है। इसके आगे कुछ नहीं बताया।
यूट्यूबर के पिता की प्रतिक्रिया
उसके पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मुझे नहीं पता था, उसने मुझसे कहा था कि वह दिल्ली जा रही है। उसने मुझे कभी कुछ नहीं बताया। उसका कोई भी दोस्त हमारे घर नहीं आया। कल पुलिस उसे यहां लेकर आई, उसने अपने कपड़े लिए और चली गई, उसने मुझसे कुछ नहीं कहा। वह घर पर वीडियो बनाती थी। मेरी कोई मांग नहीं है, जो होना है, वह होगा
यूट्यूबर पर जासूसी का आरोप
हरियाणा पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्हो को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ज्योति ट्रेवल व्लॉगर है जो पहली बार 2023 में पाकिस्तान गई थी। 2025 तक वह 3 बार पाकिस्तान जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर के फोन में ISI से जुड़े लोगों के साथ संपर्क में थी। उसके फोन में इन लोगों के नंबर अलग नाम से सेव किए गए थे। ज्योति अपने व्लॉग में कई बार लाहौर की तारीफ कर चुकी है। उसके ऐसा करने के पीछ दो संभावनाएं जताई जा रही हैं। पहली- पैसों का चक्कर और दूसरी- लव जिहाद का मामला।
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति
पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से जांच एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है। दरअसल, साल 2024 में ज्योति मल्होत्रा पुरी गई थी जहां वह प्रियंका से मिली। प्रयिंका से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या ज्योति की गतिविधियों के बारे में उनको पहले से कोई जानकारी थी या नहीं?
Created On :   19 May 2025 4:49 PM IST