हैदराबाद: कराची नाम की बेकरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मालिक ने समर्थन की अपील की

- कराची बेकरी के मालिक ने सीएम और डीजीपी से किया आग्रह
- काफी मशहूर है कराची बेकरी
- 1947 में विभाजन के बाद भारत आए थे कराची बेकरी के मालिक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच हैदराबाद में फेमस कराची बेकरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। अब इसके मालिक ने सफाई दी है, कराची बेकरी के मालिक ने कहा हमारे दादा ने इसका नाम कराची के नाम पर रखा था। उन्होंने कहा कि काफी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं कि यह कराची की है। लेकिन असलियत यह है कि यह भारतीय ब्रांड है ना कि पाकिस्तान का ब्रांड है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार बेकरी की दुनिया में कराची बेकरी का नाम मशहूर है। पिछले कई दशकों से कराची बेकरी हैदराबाद में केक का हब बना हुआ है। हैदराबाद और सिकंदराबाद को मिलाकर कराची बेकरी के 15 से अधिक स्टोर मौजूद हैं। कंपनी 20 से ज्यादा देशों में बिस्कुट समेत कई चीजों का एक्सपोर्ट करती है। इनमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
कराची बेकरी के मालिक ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा में हैदराबाद में हमारा कराची बेकरी ब्रांड 1953 से है। हमारे दादा ने इसे हैदराबाद में ही शुरू किया था। इसे आज 72 साल हो गए, सब कुछ हमारा इंडिया में ही है। ब्रांड हमारा कराची बेकरी इसलिए रखा गया था क्योंकि हमारे दादा 1947 में विभाजन के बाद जब वो भारत आए थे तो वहां से एक नाम वो लेकर आए थे।
कराची नाम की बेकरी के मालिक ने कहा हमारा समर्थन करें। सभी अधिकारी हमारी बेकरी के नाम में किसी भी तरह के बदलाव को रोकने में सहयोग करें। लोग शहर भर में बेकरी की दुकानों पर तिरंगा लगा रहे हैं। काफी लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं कि ये कराची की है। लेकिन असलियत यह है कि यह भारतीय ब्रांड है ना कि पाकिस्तान का ब्रांड है।
Created On :   8 May 2025 5:45 PM IST