जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी

कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी
  • करीमाबाद, पुलवामा में भी सर्च ऑपरेशन
  • सेना प्रमुख ने संभाला मोर्चा, पहुंचे उधमपुर
  • आतंकी और आम कश्मीरी में फर्क करे सरकार- महबूबा मुफ्ती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के चलते राज्य के अधिकतर इलाकों को हाई अलर्ट मोड़ पर रखा है। पुलिस और सेना की टीमें तलाशी अभियान को बेहद सावधानी और रणनीतिक तरीके से अंजाम दे रही हैं। ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है। पूरे इलाके को सील कर दिया है ,और तलाशी बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने महिलाओं से आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहा सर्च अभियान शुरु हुआ। महिला की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आ गए।

यहीं नहीं सुरक्षाबलों ने पुलवामा के करीमाबाद में भी सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। क्योंकि ये इलाका भी आतंकियों की मौजूदगी के लिए पहले से ही काफी चर्चित रहा है। यहां से कई बार मुठभेड़ की खबरें सामने आई है।

आपको बता दें पहलगाम हमले के बाद थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक यहां सेना के अधिकारियों ने जनरल द्विवेदी को एलओसी पर पुंछ-राजौरी जिलों और पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की विस्तार से जानकारी दी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद थलसेना प्रमुख मौजूदा हालात का जायजा ले रहे हैं और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित होने के चलते इस इलाके में पहले भी घुसपैठ की वारदातें देखी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि संदिग्ध किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चलाया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी गई है।

Created On :   25 April 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story