Maha Kumbh 2025: महाकुंभ भगदड़ मामले में आया नया टर्न, न्यायिक आयोग ने लिया बड़ा फैसला, जानें अब किसके पास भेजी जाएगी कमेटी?

- महाकुंभ भगदड़ मामले में न्यायिक आयोग ने लिया बड़ा फैसला
- भगदड़ मामले को लेकर यूपी सरकार की तरफ से न्यायिक जाच आयोग ने नया फैसला लिया
- आम नागरिकों से वीडियो के साथ अन्य सबूत मांगे व्हॉट्सएप पर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को स्नान से पहले ही भीड़ बढ़ने से भारी भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में करीब 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी और कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। जिनको तुरंत ही हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। इस महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए यूपी सरकार की तरफ से एक न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था और अब न्यायिक जांच आयोग ने नया फैसला लिया है। न्यायिक जांच आयोग अब आम नागरिकों के बयान दर्ज कर रहा है। साथ ही नागरिकों से कहा गया है कि, उनके पास जो भी वीडियोज और फोटोज हैं वे व्हॉट्सअप पर भेजें।
महाकुंभ भगदड़ के लिए न्यायिक आयोग का हुआ गठन
महाकुंभ भगदड़ के खास पर्व पर जो भगदड़ हुई थी उसकी जांच के लिए सरकार की तरफ से एक न्यायिक आयोग का गठन हुआ था। वे अब आम नागरिकों से भगदड़ को लेकर सभी अहम वीडियो और फोटो मांगे हैं। आयोग की तरफ से दो हफ्ते में वीडियो और सभी अहम जानकारी बताने के लिए कहा गया है। कोई भी शख्स अगर दो हफ्ते में वीडियो या भगदड़ से संबंधित कोई भी जानकारी शेयर करने के लिए व्हॉट्सएप नंबर या ईमेल का इस्तेमाल करना होगा।
वीडियो भेजने वाले का नाम रहेगा कॉन्फिडेंशियल
अगर कोई भी शख्स लखनऊ विकास भवन स्थित कार्यालय में भी साक्ष्य और वीडियो देने आना चाहे तो वो भी आ सकता है। ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उस शख्स की सभी जानकारी कॉन्फिडेंशियल रहे।
कहां पर भेज सकते हैं वीडियोज?
महाकुंभ भगदड़ से संबंधित वीडियोज के लिए न्यायिक आयोग ने व्हॉट्सएप नंबर (9454400596) जारी किया है। साथ ही mahakumbhcommission@gmail.com पर भी लोग ईमेल भेज सकते हैं।
Created On :   4 Sept 2025 3:51 PM IST