मौसम अपडेट: दिल्ली में फिर से होगी बारिश? मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक जानें कैसा रहने वाला है मौसम

दिल्ली में फिर से होगी बारिश? मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक जानें कैसा रहने वाला है मौसम
  • देशभर में भारी बारिश का दौर जारी
  • दिल्ली में मानसून का असर हो रहा है कम
  • पहाड़ी इलाकों में अब भी भारी बारिश का चल रहा है सिलसिला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून में तेजी नजर आ रही है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक पानी कहर बनकर गिर रहा है। दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश का सैलाब आ रहा है। यातायात प्रभावित हो रहा है, लोगों के लिए नई परेशानियां बनी हुई हैं। ऐसे में चलिए आज के मौसम के बारे में जानते हैं।

दिल्ली में भारी बारिश रुकी

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब मानसून थोड़ा सा थमता हुआ नजर आ रहा है। इससे प्रदेश में आज बारिश कम हो सकती है और आने वाले दिनों में लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद मौसमी हाल देखते हुए फिर से बारिश का दौर आ सकता है।

यूपी में कैसा रहने वाला है मौसम?

यूपी के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर उमस भरी गर्मी का दौर वापस आ रहा है। भारी बारिश का दौर अब थमता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में आसमान साफ रहेगा और पश्चिमी हिस्सों में हल्की फुहारें देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा, प्रदेश के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। आने वाले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश

पहाड़ी इलाकों के मौसम की बात करें, तो यहां पर भारी बारिश का दौर जारी है। हर जगह बारिश हो रही है और प्राकृतिक आपदाओं से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड का खतरा लगातार बना हुआ है। उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। हर जगह भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सड़कों के हाल भी बेहाल हैं, अब तक करीब 373 मार्गों को बंद किया है।

Created On :   4 Sept 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story