मौसम अपडेट: यूपी में मानसून ने पकड़ी तेजी, यूपी-बिहार से लेकर एमपी तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

- देशभर में मानसून ने पकड़ी तेजी
- यूपी-बिहार से लेकर एमपी तक भारी बारिश का अलर्ट
- जानें अपने शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून ने तेजी पकड़ ली है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश का जारी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों की परेशानियां बनी हुई हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। साथ ही कुछ इलाकों में एनडीआरएफ के जवानों को रेस्क्यू ऑपरेशन तक भी चलाना पड़ रहा है। बारिश और बाढ़ की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर हल्की बूंदाबांदी देखने के आसार हैं। हालांकि, बादल लगातार छाए रहेंगे, जिससे गर्मी और उमस बढ़ सकती है। लोग भारी गर्मी से परेशान होते नजर आ सकते हैं। आने वाले एक दो दिनों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। वहीं, आज भी कुछ इलाकों में झमाझम बारिश होगी।
उत्तर प्रदेश-बिहार में बारिश का अलर्ट
यूपी-बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से, आज 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम पानी गिरने की संभावना जताई गई है। साथ ही गरज और चमक भी देखने को मिलेगी। जिसमें, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, शहाजहांपुर, उन्नाव, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, बलिया, बहराइच, कानपुर जैसे कई और शहर शामिल हैं। वहीं, बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर तेजी से पानी गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के अधिकांश इलाकों में बारिश का अलर्ट है।
मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। जिसमें अलीराजपुर, धार, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीधी, दतिया, भिंड, मुरैना, बालाघाट, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और सीधी के अलावा भी कई जिले हैं जहां पर बारिश देखने को मिलेगी।
Created On :   30 Aug 2025 11:27 AM IST