मौसम अपडेट: दिल्ली-एनसीआर के साथ यूपी-बिहार में भारी बारिश का दौर जारी, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

- देशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी
- मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में जताई भारी बारिश की संभावना
- जानें अपने शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक पूरे देश में भारी बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश-बिहार के साथ-साथ बिहार और उत्तराखंड तक नदियां ऊफान मार रही हैं। बीते दो दिनों से दिल्ली और उसके आसपास के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने अधिकांश राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के बारे में जानें तो, यहां पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही गरज-चमक और तेज हवाएं भी देखने को मिल सकती हैं।
यूपी-बिहार में कैसा है मौसम?
यूपी-बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। यूपी के झांसी, ललितपुर, आगरा, जालौन, महोबा, हमीपुर, बांदा, बरेली, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर, चित्रकूट, कन्नौज, कानपुर देहात जैसे कई शहर शामिल हैं। वहीं, बिहार में भी मध्यम बारिश के आसार हैं। बिहार के पटना, अररिया, सुपौल, किशनगंज, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, खगड़िया, बेगूसराय, गया में भारी से भी ज्यादा भारी बारिश की संभावना है।
किन राज्यों में बहुत ही ज्यादा भारी बारिश के आसार?
मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से भी बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान और इससे लगे हुए पश्चिम मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
अन्य किन राज्यों में बारिश के आसार?
देश के अन्य राज्यों में भी बारिस की संभावना है। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, कोंकण, गोवा और गुजरात के अलावा भी कई अन्य राज्य शामिल हैं।
Created On :   30 July 2025 12:02 PM IST