मौसम अपडेट: एमपी के मौसम में फिर से नजर आ रहे दो तरह के मौसम, 41 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

- एमपी के मौसम में लगातार नजर आ रहा है बदलाव
- 41 जिलों में बारिश 9 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
- मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में दो तरह के मौसम देखने को मिल रहे हैं। बता दें, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है, जिसके चलते मौसम प्रणालियां एक्टिव हुई हैं। साथ ही मौसम के सिस्टम्स से प्रदेश के करीब 41 जिलों में बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं और 9 जिलों में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का क्या है कहना?
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश के कई सारे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट जारी किए हुए स्थानों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।
9 जिलों में तेज आंधी के आसार
मौसम विभाग की तरफ से करीब नौ जिलों में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल शामिल है। यहां पर 60 किमी प्रति घंटे के हिसाब से आंधी चलने के आसार हैं।
नौतपा में क्या होगा मौसम का हाल?
बात करें नौतपा की तो, मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि, आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी और 2 जून तक चलेगी। मौसम सिस्टम के असर से गर्मी में थोड़ी राहत रह सकती है। साथ ही बादल भी देखने को मिलेंगे और बूंदाबांदी की संभावना देखने को मिलेगी।
कैसा था प्रदेश का मौसम?
प्रदेश के मौसम के बारे में जानें तो बुधवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में आंधी देखने को मिली थी।
Created On :   22 May 2025 1:56 PM IST