मौसम अपडेट: एमपी में बारिश के आसार जारी, 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, ओले गिरने की भी आशंका, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- एमपी में बारिश ने दी दस्तक
- 35 जिलों में भारी बारिश की आशंका
- जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज कल मध्य प्रदेश के कई सारे स्थानों पर लगातार बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। साथ ही कुछ जगहों पर तीखी धूप ने भी लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। बात करें बारिश की तो बीते दो तीन दिनों से बारिश हो रही है और तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई सारे जिलों में आंधी, गरज और चमक के साथ बारिश हो रही है। सोमवार को करीब 35 जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कब तक ऐसा ही रहने वाला है मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, देश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से 8 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही देखने को मिल सकता है। रविवार को प्रदेश के कई सारे जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। इनमें से सबसे ज्यादा बारिश इंदौर में हुई है। इंदौर में 70 मिमी, उज्जैन में 11 मिमी और भोपाल में करीब 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं देखने को मिली हैं।
मौसम विभाग का क्या है कहना?
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी करीब 4 मौसम प्रणालियां एक्टिव हुई हैं। इस वजह से ही प्रदेश में बारिश देखने को मिल रही है। राजस्थान में हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात के तौर पर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है और उत्तर दक्षिण दिसा में एमपी, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक से होते हुए तमिलनाडु तक फैला है। इसका असर अरेबियन सी और बे ऑफ बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। जिसके चलते मौसम का हाल बदला हुआ है और प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।
कैसा रहने वाला है आने वाला मौसम?
प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है। दो चार दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। इसमें मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।
Created On :   5 May 2025 11:26 AM IST