मौसम अपडेट: एमपी में तीखी धूप का कहर जारी, कुछ जगहों पर बारिश के आसार, जानें कैसा रहने वाला है प्रदेश के मौसम का हाल?

- एमपी के मौसम में नजर आ रहा है बदलाव
- तीखी धूप के बाद बारिश के आसार हुए शुरू
- साइक्लोनिक सर्कुलेशन हुआ एक्टिव
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कई समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं पर तीखी धूप ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है तो कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हुआ है, जिसके चलते प्रदेश में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। बता दें, गुरुवार को डिंडौरी में तेज बारिश देखने को मिली है। वहीं, आज करीब 5 जिलों में ओले गिरने की संभावना है, जिसमें छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं।
कहां पर हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। इसमें कोकटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम के अलावा अन्य जगहें भी शामिल हैं।
कब तक बारिश जैसे हाल देखने को मिल सकते हैं?
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। लेकिन कुछ जिलों में गर्मी रहेगी जो कि शाम तक कम हो जाएगी। गुरुवार को डिंडौरी में ओले देखने को मिले हैं। अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, सिवनी, बालाघाट, मंजला, छिंदवाड़ा, शहडोल, सतना, रीवा, मऊगंज के अलावा कई अन्य जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश देखने को मिली थी।
कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम?
प्रदेश के आने वाले मौसम के बारे में जानें तो, दो तीन दिनों तक प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर ही जारी रहने वाला है। इनके बीच ही कुछ जगहों पर तीखी धूप देखने को मिल सकती है। इससे तापमान भी प्रभावित हो सकता है।
Created On :   2 May 2025 12:44 PM IST