मौसम अपडेट: एमपी में कहीं लोग गर्मी से परेशान, तो अब कहीं पर गरज और चमक के साथ बारिश के आसार, जानें कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौमस

- एमपी के मौसम में फिर से बदलाव
- गर्मी ने लोगों को किया परेशान
- इन जिलों में बारिश के आसार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं तीखी धूप और बढ़ते हुए तापमान में लोगों को परेशान करके रखा हुआ है तो कहीं पर बारिश की संभावना जताई गई है। बीते दिन प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिसयस तक दर्ज किया गया है। प्रदेश के कई सारे जिलों में तेज गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। साथ ही स्कूलों का समय बदलने का भी आदेश जारी कर दिया गया है।
कैसा रहा है प्रदेश के जिलों का तापमान?
प्रदेश के कई सारे जिलों का तापमान 40 तक दर्ज किए गए हैं। जिसमें भोपाल में 37.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 38 डिग्री सेल्सियस, नर्मदा पुरम में 40 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में 40 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 38.2 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, सतना में 38 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल में 18.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 17.7 डिग्री सेल्सियस, नर्मदा पुरम में 22.9 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 23 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 21 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 18 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 22 डिग्री सेल्सियस और रीवा में 23.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है।
प्रदेश के मौसम का कैसा रहने वाला है हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिनों में ग्वालियर से लेकर दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी जीलों के अलावा कई अन्य जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। बचे हुए जिलों में मौसम में खास बदलाव नहीं देखने मिलेगा, साथ ही शुष्क रहने की संभावना है।
गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के राज्यों में आने वाले 5 दिनों तक तेज गर्मी पड़ सकती है। वहीं, भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर में दो से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
Created On :   5 April 2025 12:45 PM IST