मौसम अपडेट: एमपी में बारिश का सिलसिला हुआ जारी, 25 जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश के आसार, जानें कैसा रहने वाला है आने वाला मौसम

- एमपी के मौसम में नजर आ रहा है बदलाव
- बारिश के आसार हुए जारी
- आईएमडी ने दी ताजा जानकारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव नजर आ रहा है। भारी गर्मी के बीच बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में गर्मी देखने को मिल रही थी, साथ ही बीच-बीच में बारिश के भी आसार दिख रहे थे। बुधवार के बारे में जानें तो एमपी के करीब 25 जिलों में बारिश देखने को मिल रहा है। इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, बात करें मंगलवार के मौसम के बारे में तो भोपाल, इंदौर, रतलाम के साथ अन्य जगहों पर भी बारिश हुई है।
कब दस्तक देगा मानसून?
बता दें, इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून 27 मई को केरल में दस्तक देगा। जिसके चलते एमपी में 15 जून के बाद से ही मानसून आ सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि मानसून की वजह से बालाघाट, सिवनी, मंडला, बैतूल, बुरहानपुर जैसे जिलों से होकर ही प्रदेश में एंटर करेगा। वहीं, केरल में पहुंचने के बाद प्रदेश में मानसून को पहुंचने के लिए 15 से 18 दिन चाहिए होते हैं। इस बार मानसून की सामान्य से ज्यादा देर रहने की संभावना है।
मौसम प्रणालियां हैं एक्टिव
अरेबियन सी से सौराष्ट्र तक एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवात से केरल तक एक द्रोणिका बनी है। अरेबियन सी से आने वाली इस नमी के चलते प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश जैसे आसार देखने को मिल रहे हैं।
पूरे हफ्ते कैसे रहने वाला है मौसम?
बात करें पूरे हफ्ते के मौसम की तो, 14 मई से लेकर 17 मई तक कई जिलों में बारिश जैसे आसार देखने को मिलेंगे। जिसमें भोपाल, मुरैना, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, सीहोर, विदिशा, बैतूल, छिंदवाड़ा के अलावा अन्य जगहें शामिल हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर गर्मी भी रह सकती है।
Created On :   14 May 2025 2:13 PM IST