मौसम अपडेट: एमपी के 18 जिलों में भारी से भी ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी, जानें मौसम विभाग का क्या है कहना?

एमपी के 18 जिलों में भारी से भी ज्यादा भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी, जानें मौसम विभाग का क्या है कहना?
  • एमपी में लगातार हो रही है बारिश
  • मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ में येलो अलर्ट हुआ जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से भी ज्यादा भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में गरज, चमक और हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के करीब 18 जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है।

प्रदेश में किन जिलों में जारी है ऑरेंज अलर्ट?

मौसम विभाग के मुताबिक, आज कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं। यहां पर गरज, चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

किन जिलों में येलो अलर्ट?

प्रदेश के अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसमें, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट जैसे कई अन्य जिले शामिल हैं।

कैसा रहने वाला है प्रदेश के मौसम का हाल?

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। जिससे मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव है। इस वजह से आने वाले दो चार दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखने की संभावना है। मध्य प्रदेश में इस बार औसतन से करीब 30 प्रतिशत बारिश ज्यादा दर्ज की गई है और प्रदेश में अब भी मानसून एक्टिव है। जिसके चलते अभी भारी बारिश का दौर थमने नहीं वाला है।

Created On :   3 Sept 2025 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story