- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 11 Bodies found at a house in Delhi Burari investigation on
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: एक ही घर में मिले 11 लोगों के शव, पुलिस को तांत्रिक क्रियाओं पर शक
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर से 11 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक घर से संदिग्ध हालत में 11 लोगों के शव मिले, जिनमें 7 महिलाएं और 4 पुरुषों के शव हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच करने के बाद ही मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है। क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर पुलिस आलोक कुमार ने बताया है, 'मामला हमें ट्रांसफर कर दिया गया है और हमारी टीम जांच कर रही है। फिलहाल कुछ हाथ से लिखे हुए लेटर बरामद हुए हैं जो कि इस घटना के पीछे अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं। आगे की जांच में इस पर और खुलासे होंगे।'
Case has been transferred to us (crime branch) & we've inspected the site.Hand-written letters that have been recovered suggest spiritual angle to the deaths.Further investigation will reveal more: Alok Kumar, Joint Commissioner Police (Crime) on 11 bodies found in Delhi's Burari pic.twitter.com/c8pDHI3P9e
— ANI (@ANI) July 1, 2018
घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से मामले की जांच की प्रगति के बारे में बातचीत की।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal visits #Burari where bodies of 11 people were found at a house, earlier today, says, "police investigation is underway." pic.twitter.com/RrHjqg0LVZ
— ANI (@ANI) July 1, 2018
इन लोगों की मौत कैसे हुई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन शवों को देखकर ये आशंका जताई जा रही है कि सभी लोगों ने आत्महत्या की है। जानकारी के मुताबिक घर से मिले शव के मुंह और आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। ये शव फांसी पर लटके हुए मिले हैं।
#Visuals from Delhi's Burari where bodies of 7 women and 4 men have been found at a house; Police present at the spot, investigation on. pic.twitter.com/CjuReQbaXT
— ANI (@ANI) July 1, 2018
बताया जा रहा है कि मरने वाले परिवार का फर्नीचर और दूध का कारोबार था। घर के पास ही इनकी दुकान भी थी।
#LatestVisuals from Delhi's Burari where bodies of 7 women and 4 men have been found at a house; Police present at the spot, investigation on. pic.twitter.com/2MukQxi8az
— ANI (@ANI) July 1, 2018
एक ही परिवार के 11 लोगों के शव बुराड़ी के संत नगर में गली नंबर 24 में गुरुद्वारे के पास स्थित एक घर से बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ललित नाम के कारोबारी के परिवार की मौत हुई है। ये लोग राजस्थान के रहने वाले थे और करीब 22-23 साल से बुराड़ी इलाके में रह रहे थे।
Bodies of 11 members of a family found in a house in Delhi's Burari: 10 bodies were found blindfolded and hanging from a railing in the house and one body was found lying on the floor. The family owned a grocery shop- Sources pic.twitter.com/f9uIAalgRN
— ANI (@ANI) July 1, 2018
घर से कारोबारी ललित, उसकी पत्नी और तीन बच्चों सहित ललित की मां, बहन, ललित के छोटे भाई, भाई की पत्नी और उनके दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों की पहचान कर ली है। मृतकों में परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य 75 वर्षीय महिला 'नारायण' की गला दबाने से मौत हुई है।
Delhi: Police inspects the house in Burari where 11 bodies were found blindfolded and hanging from a railing, earlier today. pic.twitter.com/v3EnwEq1O1
— ANI (@ANI) July 1, 2018
मां नारायण का बड़ा बेटा 46 वर्षीय भूपी, भूपी की पत्नी सविता, भूपी की बेटियां नीतू, मीनू और भूपी का बेटा धीरू, मां नारायण का छोटा बेटा 42 वर्षीय ललित, ललित की पत्नी टीना, ललित का 12 वर्षीय एक बेटा शामिल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल से अलावा FSL की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। BJP नेता और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, AAP विधायक भी मौके पर पहुंचे।
Shri @ManojTiwariMP reached #Burari site this morning, where this unfortunate incident happened where 11 people were found dead in a house. pic.twitter.com/tAEtebpy3p
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 1, 2018
बताया गया कि पास में ही रहने वाले गुरचरण सिंह ने सबसे पहले इनकी लाशें देखी थीं। उसने घर का दरवाजा खुला देखा तो वो घर की पहली मंजिल पर चला गया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पड़ोसियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घर के आस-पास लगे CCTV कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।
Bodies of 11 members of a family found in a house in Delhi's Burari: 10 bodies were found blindfolded and hanging from a railing in the house and one body was found lying on the floor. The family owned a grocery shop- Sources pic.twitter.com/f9uIAalgRN
— ANI (@ANI) July 1, 2018
लोगों का कहना है कि परिवार में दूध और प्लाईवुड की दुकान थी। वहीं घर के पास एक किराने की भी दुकान थी। आमतौर पर सुबह ही उनकी दुकान खुल जाती थी। शनिवार रात करीब 11.45 बजे उन्होंने दुकान बंद कर दी थी। रविवार की सुबह उनका एक पड़ोसी दूध खरीदने गया तो दुकान बंद थी, जबकि घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंगर जाकर देखा तो सभी सदस्य फंदे में लटके हुए थे। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया।
क्लोजिंग बेल: औंधे मुंह गिरा बाजार, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 15800 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक संकेतो एवं कमजोर एसजीएक्स के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (19 मई 2022, गुरुवार) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी कि 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 52,792.23 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 430.90 अंक यानी कि 2.65 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 15,809.40 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 848.05 अंक गिर 33315.65 पर समाप्ति दी। इंडिया विक्स 10.13 प्रतिशत बढ़ कर 24.56 पर बंद हुआ जो आने वाले सत्रों में और अधिक उतार चढ़ाव आने का संकेत देता है। निफ्टी के 50 शेयरों में 47 लाल बंद हुए जो व्यापक बिक्री दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष सूचकांक नीचे रहे।
मेटल, आईटी सूचकांकों में 4-5 प्रतिशत गिरावट आयी। एकपक्षीय गिरावट के पश्चात भी निफ्टी के शेयरों में आईटीसी, डॉ रेड्डी, पावर ग्रिड प्रमुख बढ़ने वाले शेयर रहे। विप्रो, एचसीएल टेक, इंफी, टीसीएस तथा टेक महिंद्रा में सर्वाधिक गिरावट हुई। दैनिक चार्ट पर निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है जो आने वाले सत्र के लिए गिरावट का संकेत है। निफ्टी हॉरिजॉन्टल लाइन पर 15750 पर सपोर्ट दिखा रहा है जो मेक या ब्रेक स्तर है।
इसके अतिरिक्त निफ्टी 21 दिनों के मासिक मूविंग एवरेज के ऊपर टिके रहने में सफल रहा है।यह निचले स्तरों से पुनः उछाल आने की संभावना का संकेत दे रहा है। हालांकि मोमेंटम संकेतक एमएसीडी एवं स्टॉकिस्टिक नकारात्मक क्रॉसओवर के ट्रेंड में हैं तथा ओवेरसोल्ड क्षेत्र में ट्रेडिंग कर रहे हैं जो निफ्टी में साइडवेज से नकारात्मक ट्रेड का संकेत है। निफ्टी 15700 पर सपोर्ट ले सकता है।इसको तोड़ने पर 15500 तक की गिरावट आ सकती है। बढ़ने पर 16000 तात्कालिक बाधा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32800 तथा अवरोध 34500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 900 अंक की गिरावट के साथ 53,308 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 269 अंक की गिरावट के साथ 15,971 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विरुष्का की दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी, पीएम नरेंद्र मोदी हुए शामिल, देखें VIDEO
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली मेट्रोकर्मियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट की रोक, कर्मचारी बोले- विरोध जारी रहेगा
दैनिक भास्कर हिंदी: पवनकर हत्याकांड: आरोपी ट्रेन में बैठकर दिल्ली के लिए हो गया था रफू-चक्कर,फुटेज खंगालती रही पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: बुराड़ी के संत नगर में गैंगवार, 3 की मौत, 5 घायल