- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 11 deaths in burari house sister sujata baba janedari and ragister
दैनिक भास्कर हिंदी: बुराड़ी कांड : बाबा और रजिस्टर से खुलेगा 11 मौतों का राज...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में फंदे से लटकी मिली 11 लोगों की लाश का राज जानने के लिए पुलिस जानेदारी बाबा की तलाश कर रही है। दरअसल, पुलिस को घर से मिले रजिस्टर में धार्मिक बातें लिखी मिली हैं। इससे पुलिस अंदेशा लगा रही है कि इस घटना के पीछे तंत्र साधना भी एक मुख्य वजह हो सकती है। घर में मिले रजिस्टर में लिखा है कि स्टूल का इस्तेमाल करने, आंख बंद कर लेने और हाथ बांध लेने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
पुलिस को तंत्र साधना वजह होने का शक इसलिए भी है, क्योंकि कमरे में दाखिल होते ही पुलिस को शवों की आंखों पर पट्टी और हाथ पैर भी बंधे मिले थे। जिस रजिस्टर के आधार पर पुलिस घटना में ये एंगल जोड़ रही है, वह घर में बने एक छोटे से मंदिर के बगल में रखा मिला।
इस रजिस्टर में 2017 से एंट्री शुरू हुई है। रजिस्टर में मोबाइल अलग रखने और कान में रूई डालने के बारे में भी लिखा है। घटनास्थल में भी पुलिस को मोबाइल अलग-अलग जगह रखे मिले हैं और कान से रूई भी मिली है। पुलिस ने 11 में से 6 शव का पोस्टमार्टम भी करवाया है। पीएम रिपोर्ट में सभी की मौत लटकने से सामने आई है।
मामले में बात करते हुए मृतक भाइयों ललित और भूपी भाटिया बहन ने आत्महत्या की बात को साफ नकार दिया है। सुजाता ने कहा, 'लोग अंधविश्वास की बात कह रहे हैं... मैं बता दूं कि ऐसा कुछ नहीं था। परिवार के तंत्र-मंत्र की बात झूठी थी। मेरे परिवार के लोग धार्मिक थे, लेकिन किसी बाबा, तंत्र-मंत्र के चक्कर में शामिल नहीं थे। परिवार में सब लोग खुश थे और उनके ऊपर कोई दबाव नहीं था। घर में शादी का माहौल था, तब लोग क्यों सुसाइड करेंगे।'
सुजाता ने कहा कि उनके परिवार में कोई परेशानी भी नहीं थी और यह सरासर हत्या का मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामला बंद करने के लिए इस तरह की बात कर रही है। सुजाता ने बताया कि कुछ ही दिन में उनकी भतीजी की शादी होने वाली थी और पूरा परिवार उसे लेकर उत्साहित था।
Someone killed them and all the reports on spiritual angle are bogus. This family was a happy and peace loving one who never believed in 'babas': Sujata, relative of the family who allegedly committed suicide in Delhi's Burari yesterday. pic.twitter.com/sgQrZJgWSP
— ANI (@ANI) July 2, 2018
सुजाता के अनुसार घर का दरवाजा खुला है और पुलिस कह रही है कि आत्महत्या हुई है। ऐसा नहीं है... पुलिस को ठीक से जांच करनी चाहिए यह हत्या का ही मामला है।
गौरतलब है कि एक महिला को छोड़कर सभी की लाश फंदे से लटकी मिली थी। इसके अलावा पुलिस धार्मिक एंगल इसलिए भी तलाश रही है, क्योंकि लाश मिलने वाले घर में 11 पाइप भी लगे मिले हैं। इन पर भी सवाल उठाया जा रहा है। ये पाइप घर की बाहरी दीवार पर दूसरे घर की तरफ लगे हैं। इनमें से सात पाइप झुके हुए हैं, जबकि चार सीधे हैं। इन पाइप से न तो पानी निकलता है और न ही पानी के कोई निशान इन पाइप के आसपास मिले हैं।
डायरी में ये 10 बातें भी लिखी हैं...
1. घर में शांति बनाकर और मौन व्रत धारण करके भगवान के दर्शन किए जा सकते हैं।
2. प्रभु के पास जाते समय किसी तरह के शोर-शराबे से बचने के लिए मोबाइल बंद कर लेना चाहिए।
3. मंगलवार, शनिवार या रविवार को ही हरिदर्शन के उपाय करने चाहिए।
4. भगवान के दर्शन करने के लिए बिना बताए नियमों का पालन करना जरूरी है।
5. कान में रूई डाल लेनी चाहिए, ताकि पारिवार के सदस्यों को भी एक दूसरे की आवाज सुनाई न दे।
6. प्रभु दर्शन करने अपनी आंखों पर पट्टी बांधना है, जिससे एक दूसरे को देखा भी न जा सके।
7. भगवान के दर्शन करने के लिए पहले हवन-पूजन करना है। (पुलिस को हवनकुंड और अनुष्ठान के सबूत मिले हैं)
8. जब हाथ पैर बांधकर रस्सी से लटक रहे हों तो छटपटाहट होने पर घबराना नहीं है, भगवान दर्शन देंगे।
9. हवन के बाद जब भगवान के दर्शन की क्रिया करनी हो तो घर की विधवा महिलाओं को परिवार से कुछ दूरी पर यह करना है।
10. भगवान के दर्शन करते ही सांसारिक दुखों से मुक्ति मिल जाएगी।
दो-दो घंटे पूजा करता था परिवार
बुराड़ी में जिस भाटिया परिवार के 11 लोगों की लाश मिली है, उन सभी को पड़ोसी व्यवहार कुशल और धार्मिक प्रवृत्ती का बताते हैं। अपने घर में होने वाले हवन-पूजन और धार्मिक अनुष्ठान में भी भाटिया परिवार पड़ोसियों को बुलाया करता था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि भाटिया परिवार का हर शख्स सभी से प्रेम से मिलता था।
इन 11 लोगों के पुलिस को मिले हैं शव
77 साल की नारायण देवी, उनके बेटे 50 वर्षीय भुवनेश उर्फ भप्पी और दूसरे बेटे 45 वर्षीय ललित, भुवनेश की पत्नी 48 वर्षीय सविता और बच्चे नीतू 25, मोनू 23, ध्रुव 15 आौर ललित की 42 वर्षीय पत्नी टीना के साथ ही उनके इकलौते बेटे शिवम उर्फ शिबू 15 की लाश भी मिली है। इस घर में ही रहने वाली नारायण की 57 वर्षीय विधवा बेटी प्रतिभा और 33 साल की दोहती प्रियंका भी मृत मिली है।
छोटे बेटे का पांच साल से मौनव्रत
नारायण देवी के छोटे बेटे ललित ने पांच साल से मौनव्रत धारण किया हुआ था। उनके घर के बेसमेंट में लकड़ी और प्लाईवुड की दुकान थी। दोनों दुकानों के बीच प्लाई का एक बोर्ड लगा था, जिस पर प्रियंका या फिर परिवार का कोई सदस्य रोजाना अध्यात्मिक विचार लिखता था।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: 1 घर, 11 शव, 11 पाइप और रजिस्टर के क्या हैं रहस्य, जानिए पूरी कहानी
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: एक ही घर में मिले 11 लोगों के शव, पुलिस को तांत्रिक क्रियाओं पर शक
दैनिक भास्कर हिंदी: नॉर्थ दिल्ली में गैंगवॉर : जिम के बाहर चली ताबड़तोड़ गोलियां, 3 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: बुराड़ी के संत नगर में गैंगवार, 3 की मौत, 5 घायल