दीवाली मेले में झूला गिरने से 14 घायल

14 injured due to swing in Diwali fair
दीवाली मेले में झूला गिरने से 14 घायल
दीवाली मेले में झूला गिरने से 14 घायल

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा जिले में दीवाली मेले में लगा झूला गिर गया, जिसके कारण 14 लोग घायल हो है। घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे आनंद विहार थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल के अंदर घटी।आनंद विहार थाने के एसएचओ ने आईएएनएस को बताया, घटना अमर ज्योति चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल परिसर में हुई। जो झूला गिरा है, वह हाथ से चलाया जा रहा था।

एसएचओ आनंद विहार के मुताबिक, झूला गिरने से 14 लोग घायल हो गए। घायलों में स्कूली छात्र शामिल हैं। झूला दीवाली मेले के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा था। झूला छोटा और निजी इस्तेमाल के लिए था। झूले का इस्तेमाल संस्थान के ही सदस्य कर रहे थे।हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायलों को पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद 12 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।एसएचओ ने बताया कि झूले की अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि घटना के लिए एक मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच जारी है।

 

Created On :   18 Oct 2019 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story