झारखंड चुनाव में 14 पार्टियों को मिले 2 फीसद वोट

14 parties got 2 percent votes in Jharkhand elections
झारखंड चुनाव में 14 पार्टियों को मिले 2 फीसद वोट
झारखंड चुनाव में 14 पार्टियों को मिले 2 फीसद वोट

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा चुनाव में 14 से ज्यादा पार्टियां हैं, जिन्हें दो फीसदी से कम वोट मिले हैं। भाकपा, माकपा और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक मिलकर एक फीसदी वोट भी नहीं पा सकी हैं।

वामदलों से ज्यादा वोट असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को मिले हैं। पार्टी को एक फीसदी वोट मिला है। बसपा को उससे ज्यादा 1.38 फीसदी वोट मिला है। लेकिन वह भी नोटा से पार नहीं पा सकी है। आम आदमी पार्टी को 0.23 फीसदी, तृणमूल कांग्रेस को 0.30 फीसदी, बीएलएसपी को 0.01 फीसदी, भाकपा को 0.45 फीसदी, माकपा को 0.34 फीसदी, आईयूएमएल को 0.02 फीसदी, जद(एस) को 0.01 फीसदी, जद(यू) को 0.79 फीसदी, लोजपा को 0.26 फीसदी, राकांपा को 0.45 फीसदी और एनपीईपी को 0.01 फीसदी वोट मिले। सभी 14 दलों को संयुक्त रूप से 5.29 फीसदी वोट मिले हैं।

जबकि 1.43 फीसदी मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। इन 14 में सिर्फ दो पार्टियों को एक फीसदी से अधिक मत मिला है। वहीं 10 पार्टियों को 0.50 फीसदी से भी कम वोट मिले हैं।

नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) को 0.79 फीसदी मत मिले। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन और मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी को एक फीसदी या उससे ज्यादा मत प्राप्त हुए।

-- आईएएनएस

Created On :   23 Dec 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story