कर्नाटक में कोरोना के 155 नए मामले, 5 की मौत

155 new cases of corona in karnataka, 5 died
कर्नाटक में कोरोना के 155 नए मामले, 5 की मौत
कोविड-19 कर्नाटक में कोरोना के 155 नए मामले, 5 की मौत
हाईलाइट
  • कर्नाटक में कोरोना के 155 नए मामले
  • 5 की मौत

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 155 नए मामले सामने आए और 5 की मौत हुई, जबकि 349 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में अब कोरोना के 3,049 सक्रिय मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.47 प्रतिशत है और डेथ रेट 3.22 प्रतिशत है।

बेंगलुरु में कोरोना के 97 मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 169 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। शहर में कुल 2,350 सक्रिय मामले हैं।

राज्य के यदगीर, रामनगर, रायचूर, कोप्पला, कोडागु, गडग, दावणगेरे, चिक्कमगलूर, चिक्कबल्लापुर और बेंगलुरु ग्रामीण जिलों में शून्य मामले दर्ज किए गए। जबकि राज्य के केवल मैसूर जिले में 14 मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने राज्य में टीकाकरण की 10,14,04,625 डोज दी हैं। राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या 1,115 है। कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 229 मामले सामने आए और 3 मौतें हुई जबकि 264 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

आईएएनएस

Created On :   8 March 2022 3:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story