ताज का दीदार हुआ महंगा, 17 स्मारकों की एंट्री फीस में बढ़ोतरी

ताज का दीदार हुआ महंगा, 17 स्मारकों की एंट्री फीस में बढ़ोतरी
हाईलाइट
  • 6 वर्ल्ड हेरिटेज और 11 बी श्रेणी के स्मारकों की एंट्री फीस में बढ़ोतरी।
  • ASI ने भारतीयों के लिए एंट्री टिकट 40 रुपये और विदेशी सैलानियों के लिए 600 रुपए किया।
  • ताजमहल सहित देश के 17 स्मारकों का दीदार हुआ महंगा।


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगरा के ताजमहल सहित देश के 17 स्मारकों का दीदार करना अब महंगा हो गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने बुधवार सुबह से ताजमहल सहित देश के 6 वर्ल्ड हेरिटेज और 11 बी श्रेणी के स्मारकों की एंट्री फीस में बढ़ोतरी की है। 

 

 

ताज का दीदार हुआ सबसे महंगा

17 स्मारकों में ताजमहल का दीदार सबसे महंगा हुआ है। यहां विदेशी पर्यटकों को आगरा विकास प्राधिकरण का 500 रुपये और भारतीयों को 10 रुपये एक्ट्रा देने होंगे। इन स्मारकों में ताजमहल का दीदार सबसे महंगा हुआ है। यहां विदेशी पर्यटकों को आगरा विकास प्राधिकरण का 500 रुपये और भारतीयों को 10 रुपये एक्ट्रा देने होंगे। आगरा के तीन वर्ल्ड हेरिटेज स्मारक और पांच बी श्रेणी के स्मारक आगरा के हैं।

 

10 और 100 रुपए की हुई है बढ़ोतरी

गौरतलब है कि इससे पहले ए श्रेणी के स्मारक ताजमहल में विदेशी पर्यटकों का टिकट 500 रुपये और अन्य वर्ल्ड हेरिटेज में 250 रुपये था। जबकि भारतीयों के लिए 30 रुपये का टिकट था। वहीं बी श्रेणी के स्मारकों में भारतीयों के लिए 15 रुपये और विदेशियों के लिए 200 रुपये का टिकट था।

 


 

Created On :   8 Aug 2018 12:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story