वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों में भारतीयों के लिए एंट्री टिकट 40 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये कर दी गई है। एंट्री फीस में बढ़ोतरी के बाद बी श्रेणी के 11 स्मारकों में भारतीयों को 25 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 300 रुपये का टिकट खरीदना होगा। ASI ने 22 दिसंबर 2017 को 45 दिनों के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें आपत्तियों को सुनने के बाद अब एंट्री टिकट की दरें बढ़ाई गई हैं।