शोपियां में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

2 terrorists heap in encounter with security forces in Shopian
शोपियां में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
शोपियां में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
हाईलाइट
  • जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
  • पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के शोपियां शहर के बोनबाजार इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया
श्रीनगर, 27 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के शोपियां शहर के बोनबाजार इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने कहा, जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी की गई, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए थे।

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की सटीक पहचान और वे किस संगठन के हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 10:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story