- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 2 terrorists trapped as encounter breaks out in Pulwama in Kashmir
दैनिक भास्कर हिंदी: अवंतीपोरा में भारतीय सेना ने जैश के 3 आतंकी किए ढेर, नौशेरा में एक जेसीओ शहीद
हाईलाइट
- भारतीय सेना ने आतंकियों के पास से गोला-बारूद बरामद किया
- एलओसी से 500 मीटर दूर नौशेरा में भारतीय जूनियर ऑफिसर शहीद
- बीते बुधवार को इलाके में भारतीय सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया था
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार को भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली। सेना ने मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों को पुलवामा के राजपुरा में दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान भारतीय सुरक्षाबल को घेराबंदी करते हुए देख आतंकियों ने पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए। पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से गोला-बारूद बरामद किया गया।
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में मंगलवार सुबह आतंकियों ने लाइन ऑफ कंट्रोल एलओसी से करीब 500 मीटर दूर स्थित एक पोस्ट को निशाना बनाया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की। इस दौरान बुरी तरह जख्मी हुए भारतीय सुरक्षाबल के जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए। फायरिंग के बाद क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है।
J&K: A Junior Commissioned Officer (JCO) of the Indian Army succumbed to injuries after being fired upon by terrorists at a post(500m inside the LoC) in Naushera sector earlier today. Area cordoned off, exchange of fire underway pic.twitter.com/tvEN6Wqc7W
— ANI (@ANI) October 22, 2019
पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय महिला घायल
वहीं बालाकोट सेक्टर के मेंढर में भी पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इसमें पाक की ओर से की गई फायरिंग में एक 60 साल की महिला घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए राजौरी के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के अनुसार महिला के पेट में बाईं ओर गोली लगी है।
इससे पहले अनंतनाग जिले में बीते बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए थे। सुरक्षाबलों को बिजबेहरा क्षेत्र के पजलपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी की थी। आतंकियों से मुठभेड़ में पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जैसे ही घेराबंदी की, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। घेराव और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और उनके शव बरामद कर लिए गए।
एक अन्य घटनाक्रम में शोपियां जिले के ट्रांज गांव में पंजाब के एक व्यापारी और उसके ट्रक चालक को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। इस हमले में व्यापारी की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। इससे पहले पुलवामा जिले के निहमा गांव में आतंकवादियों की ओर से छत्तीसगढ़ के एक ईंट-भट्ठा में काम करने वाले एस ए सागर नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इन हत्याओं के बाद शोपियां में काम करने वाले गैर-कश्मीरी व्यापारियों और मजदूरों में डर का माहौल बना हुआ है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इंडियन आर्मी ने POK में तबाह किए लॉन्च पैड, 35 आतंकी और 10 पाक सैनिक ढेर
दैनिक भास्कर हिंदी: आतंकियों पर गोलियां दागने वाले इंस्पेक्टर हीरा लाल ने हाफ-मैराथन पोता-पोती संग लगाई दौड़
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के थानों पर आतंकी हमलों की आशंका, गेटवेज पर लगे ताले
दैनिक भास्कर हिंदी: दिवाली पर देश को दहलाने की साजिश, आतंकियों की बातचीत आई सामने, अलर्ट जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर: आतंकियों ने पंजाब के सेब व्यपारियों को मारी गोली, एक मी मौत, एक घायल