अयोध्या में 20, हमीरपुर में 10 प्रवासी दुर्घटना में घायल
अयोध्या/हमीरपुर, 18 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में मुंबई से प्रवासी श्रमिकों को लेकर सिद्धार्थ नगर जा रहा एक मिनी-ट्रक सोमवार सुबह ट्रक से जा टकराया। इस भिड़ंत में 20 प्रवासी श्रमिक घायल हो गए।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रमुख को मौके पर पहुंचने और बचाव कार्यों की देखरेख करने का निर्देश दिया।
अयोध्या के एसपी आशीष तिवारी ने कहा कि सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने कहा, दो व्यक्तियों के पैर पर फ्रैक्च र हुआ है, जबकि एक की आंख में चोट आई है।
हमीरपुर जिले में सोमवार को ही एक अन्य दुर्घटना में बस पलटने से दस प्रवासी श्रमिक घायल हो गए। 30 प्रवासी मजदूरों को लेकर यह बस नोएडा से महोबा जिले जा रही थी। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है।
सूत्रों ने कहा है कि बस चालक सो गया, जिसके चलते वाहन से उसका नियंत्रण छूट गया।
Created On :   18 May 2020 12:30 PM IST