2जी घोटाला : हाईकोर्ट ने पेड़ों लगाने के आदेश पर जवाब मांगा
न्यायमूर्ति ए.के.चावला की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले को 24 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।
सुनवाई के दौरान आरोपियों की तरफ से पेश होते हुए वकील विजय अग्रवाल ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल ने आदेश का अनुपालन किया और अब डिप्टी कंजर्वेटर फारेस्ट को विवरण दाखिल करना है।
अदालत ने फरवरी में बलवा, पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के पूर्व निजी सचिव आर.के.चंदोलिया, कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आसिफ बलवा व राजीव अग्रवाल, प्रत्येक को 500-500 पौधे दिल्ली में लगाने का आदेश दिया था। अदालत ने सीबीआई द्वारा उनकी रिहाई को चुनौती देने की अपील पर अपनी प्रतिक्रिया के लिए और समय की मांग करने के जुर्माने के तौर पर आदेश दिया था।
सीबीआई व ईडी, दिसंबर 2017 में 2जी घोटाले में 17 आरोपियों को रिहा किए जाने के खिलाफ बीते साल मार्च में दिल्ली उच्च न्यायालय से संपर्क किया।
--आईएएनएस
Created On :   8 Aug 2019 11:00 PM IST