दिल्ली में शख्स की चाकू व गोली मारकर हत्या करने आरोप में 3 गिरफ्तार

3 arrested for murdering and stabbing a man in Delhi
दिल्ली में शख्स की चाकू व गोली मारकर हत्या करने आरोप में 3 गिरफ्तार
दिल्ली में शख्स की चाकू व गोली मारकर हत्या करने आरोप में 3 गिरफ्तार
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। यहां एक व्यक्ति की उसके घर के पास कथित तौर पर गोली मारकर व चाकू घोंपकर हत्या करने के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में सोमवार की रात को आपराधिक मामलों से गुजर रहे एक 25 वर्षीय व्यक्ति की चार व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर कई बार चाकू घोंपकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान विक्की के तौर पर हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नंद नगरी के सुमित (29) और राज (22) और उत्तर प्रदेश के मोदीनगर निवासी अजय त्यागी (31) के तौर पर हुई है। चौथा आरोपी फरार है।

पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने कहा, आरोपियों को गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से ही ये फरार थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज है। अपराध में प्रयोग में लाए गए वाहन को जब्त कर लिया गया है।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story