उदयपुर में दीवार ढहने से 3 स्कूली छात्रों की मौत
जयुपर, 28 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान में उदयपुर जिले के खरवाड़ा गांव में भारी बारिश के चलते शनिवार को एक सरकार-संचालित स्कूल की दीवार ढहने से तीन नाबालिक विद्यार्थियों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी पुष्टि की।
उदयपुर के पुलिस नियंत्रण कक्ष के सहायक सब-इंस्पेक्टर लाल सिंह के अनुसार, पीड़ितों में दो लड़के और एक लड़की शामिल है। लड़कों की उम्र क्रमश: 8 व 5 वर्ष और लड़की की उम्र 14 वर्ष थी।
सिंह ने आईएएनएस को बताया कि बच्चे अपने स्कूल जा रहे थे, तभी सड़क किनारे स्कूल की एक जर्जर दीवार इन विद्यार्थियों पर गिर गई और तीनों इसमें दब गए।
घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में गांव वाले एकत्रित हो गए और इसकी जानकारी पुलिस व जिला प्रशासन को दी।
प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को मलबे से बाहर निकाला।
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
यहां गांव थोबावाड़ा के अंतर्गत आता है जोकि एक जनजातीय क्षेत्र है। यहां बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है।
Created On :   28 Sept 2019 9:00 PM IST