3 terrorists killed by security forces at badgam

डिजिटल डेस्क, जम्मू. कल शाम से कश्मीर के बडगाम जिले के मागाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में जारी मुठभेड़ में सैनिकों के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने छुपे हुए तीनों आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। बता दें कि कल शाम से सुरक्षाबलों ने इस पूरे  इलाके को घेर कर रखा था। मुठभेड़ रात भर चली।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ बडगाम के रुदवोड़ा इलाके में शुरू हुई। इस संयुक्त ऑपरेशन में श्रीनगर और बडगाम SOG शामिल हैं। इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू के पुंछ सेक्टर के शाहपुर इलाके में सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। 

जानकारी के अनुसार सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद आतंवादियों की तलाश में चलाए गए अभियान के तहत महगाम इलाके में स्थित रुदवोड़ा गांव में घेराबंदी डाले सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम पर देर शाम 7.30 बजेआतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। गांव को घेर रखे सुरक्षा बलों की टीम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सेना की आतंकवाद-रोधी इकाई राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह शामिल रहे। श्रीनगर में आर्मी चीफ की समीक्षा बैठक में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब जारी रखने की योजना बनाई गई थी।

गौरतलब है कि 10 जुलाई की रात श्रीनगर से जम्मू जाते हुए अमरनाथ यात्रियों की बस पर अनंतनाग में आतंकियों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए। हमले में पाक आतंकी का हाथ होना बताया जा रहा है। 

Created On :   12 July 2017 7:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story